36 वार्ड नंबर में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शील शर्मा ने किया चुनाव प्रचार

सिलीगुड़ी, 5 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में इन दिनों राजनीतिक हलचल तेज है। सभी राजनीतिक दल अपनी जमीन मजबूत करने की होड़ में लगे हैं। सिलीगुड़ी में होने वाले नगर निगम चुनाव में इस बार सभी राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है। इसमें सभी पार्टियां नगर निगम पर कब्जा करने के लिए जोरदार प्रचार करने के लिये मैदान में उतर गई हैं।


इसी बीच कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य चुनाव आयोग ने कई निर्देश जारी किए हैं। वहीं, राज्य चुनाव आयोग के निर्देश को ताक पर रख कर तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शील शर्मा ने 36 वार्ड नंबर में घर-घर जाकर प्रचार किया। ज्ञात हो कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशानिर्देश के अनुसार चुनाव प्रचार के दौरान कोई रोड शो या पदयात्रा नहीं किया जाएगा। साथ ही वाहन और बाइक रैलियों की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवारों सहित पांच से अधिक लोगों के साथ घर-घर प्रचार करने की अनुमति नहीं है। उस गाइडलाइन की अवहेलना कर आज तृणमूल प्रत्याशी रंजन शील शर्मा ने चुनाव प्रचार शुरू किया है। इस दौरान कई कार्यकर्ता बिना मास्क के चुनाव प्रचार करते दिखे।

इस संबंध में रंजन शील शर्मा ने कहा हम सुबह प्रचार करने निकले है। मुझे लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। रास्ता छोटा होने के कारण कुछ उत्साही लोग अभी-अभी घर से निकलकर हमारे साथ आए हैं। हालांकि, सभी ने मास्क पहन रखा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *