राजगंज, 15 जनवरी (नि.सं.)। राजगंज पुलिस ने 37 लाख रुपये की ठगी के आरोप में सिलीगुड़ी के एक बार मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम पवन दास है। बताया गया है कि 2020 में बेलाकोवा के एक प्राथमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सिलीगुड़ी के हंगकंग मार्केट स्थित एक दुकान में चाइनीस गुड़िया खरीदने के लिए गए थे। गुड़िया खरीदने के लिए करीब 1 लाख रुपए देने का तय हुआ।
इसके बाद शिक्षक ने कुछ हजार रुपये एडवांस में दिए और गुड़िया को अपने घर पहुंचाने को कहा। हालांकि, बाद में उन्हें फोन पर बताया गया कि रास्ते में आमबाड़ी चौकी पुलिस ने गुड़िया को जब्त कर लिया है। जिसके बाद आमबाड़ी चौकी के पुलिस अधिकारी का परिचय देकर उक्त शिक्षक को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी। शिक्षक ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें तरह-तरह की धमकी देकर कुल 37 लाख रुपये लिए गए।
शिक्षक ने आगे आरोप लगाया कि जलपाईगुड़ी के जिलाशासक की पहचान देकर मामले को निपटाने के लिए उनसे मोटी रकम की मांग की गई। आखिरकार नवंबर महीने में शिक्षक ने पूरे मामले की लेकर राजगंज थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि उक्त रूपये सिलीगुड़ी के एक बार मालिक पवन दास समेत कई अन्य लोगों के बैंक खातों में जमा किया गया है।
राजगंज थाने के एसआई मोहम्मद मंसूरुद्दीन के नेतृत्व में शुक्रवार रात को पवन दास को गिरफ्तार किया गया। बाकी लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।