सिलीगुड़ी, 26 दिसंबर (नि.सं.)। 37 नंबर वार्ड में ‘स्थानीय वासिंदाके प्रार्थी हिसेबे चाई’ (स्थानीय निवासी को उम्मीदवार के रूप में चाहते है)के पोस्टर लगे मिले। रविवार को यह पोस्टर वार्ड के महत्वपूर्ण मोड़ और 37 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद रंजन शील शर्मा के कार्यालय पास लगा हुआ देखा गया।
ज्ञात हो कि इसी महीने राज्य चुनाव आयोग ने कोलकाता हाईकोर्ट को नगर चुनाव करने का प्रस्ताव दिया है। चुनाव के दिन घोषित होेने से पहले ही 37 नंबर वार्ड में इस पोस्टर को लेकर तर्क-वितर्क शुरू हो गया है।
इस संबंध में 37 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद रंजन शील शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी का पोस्टर से कोई लेना-देना नहीं है। हमारी पार्टी का उम्मीदवार इस तरह से नहीं चुना जाता है। अगर वह सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके का मतदाता है तो वह कानूनी रूप से किसी भी वार्ड में उम्मीदवार के रूप में खड़ा हो सकता है। ये पोस्टर भाजपा और सीपीएम का हो सकता है।
इधर, भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिले के उपाध्यक्ष तुफान साहा ने कहा कि सिलीगुड़ी और 37 नंबर वार्ड में भाजपा का कोई गुटबाजी नहीं है। नगर चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम एक साल पहले जमा किए गए हैं। हो सकता है कि तृणमूल की ओर से पोस्टर लगाए गए हों।
वहीं, माकपा की एरिया कमिटी के सदस्य नकुल चंद्र सरकार ने कहा कि माकपा का कोई गुटबाजी नहीं है। यह तृणमूल और भाजपा का काम है। हमारी छवि खराब करने के लिए इस तरह के निराधार आरोप लगाए गए हैं।