सिलीगुड़ी,4 जनवरी (नि.सं.)। 22 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए कल सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इसके बाद सभी दलों ने जोर-शोर से प्रचार करना शुरू कर दिया है। वहीं, आज सुबह 39 नंबर वार्ड से तृणमूल प्रत्याशी पिंकी साहा चुनाव प्रचार में उतरी है।
उन्होंने सभी से उन्हें वोट देने का आग्रह किया और कहा कि वह चुनाव जीतने को लेकर आशान्वित हैं। बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए राज्य चुनाव आयोग द्वारा पहले ही कई दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
उम्मीदवारों सहित पांच से अधिक लोगों के साथ घर-घर प्रचार करने की अनुमति नहीं है। हालांकि,आज तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी पिंकी साहा के प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली।