सिलीगुड़ी,1 फरवरी (नि.सं.)। एक महीने तक बंद रहने के बाद राज्य के पर्यटन केंद्र 3 फरवरी से फिर से खुलेंगे। डुआर्स के विभिन्न पर्यटन केंद्रों के पर्यटन व्यवसायियों ने ने पर्यटन केंद्र के खुलने से राहत की सांस ली है।
पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटन केंद्र बंद रहने से पर्यटक व्यवसायियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था। इसके बाद विभिन्न पर्यटन संगठनों ने राज्य सरकार से पर्यटन केंद्रों को खोलने का अनुरोध किया। उस अनुरोध को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कल पर्यटन केंद्र खोलने की घोषणा की। जिससे पर्यटन व्यवसायी खुश हैं।