3 घंटे के लिए खुली खुदरा दुकानें, व्यवसायियों को मिली राहत

सिलीगुड़ी, 1 जून (नि.सं.)। लाॅकडाउन जैसी पांबदियों को पहले ही 15 जून तक बढ़ा दिया गया है। लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद राज्य की मुख्य ममता बनर्जी ने सोमवार को नवान्न में एक बैठक कर लाॅकडाउन जैसी पांबदियों में आज से आंशिक छूट की घोषणा की थी। वहीं, राज्य की मुख्य मंत्री ने आज से 3 घंटे के लिए खुदरा दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। खुदरा दुकान दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक खुले रहेंगे।


नई गाइडलाइंस आते ही शहर की खुदरा दुकानें आज दोपहर 12 बजे खुल गईं। इससे व्यवसायियों को थोड़ी राहत मिली है। उल्लेखनीय है कि करीब 15 दिन जरूरी परिसेवा को छोड़ सभी दुकान को पूरी तरह बंद रखने को कहा गया था। इस दौरान साड़ी, आभूषण, मिठाई की दुकानों पर छूट दी गई। वहीं, आज से दोपहर 12 से 3 बजे तक सभी खुदरा दुकानें खुले रहेंगे। आज शहर के विभिन्न बाजारों में दुकानें खोली।

व्यवसायियों ने कहा कि पिछले साल से ही कोरोना के कारण व्यवसा में नुकसान हो रहा है। 3 घंटे की छूट मिलने से कम से कम कुछ व्यवसाय तो होगा। उम्मीद है कि खरीदार धीरे-धीरे कोरोना के आंतक को दूर कर दुकान पर आएंगे। हालांकि, पुलिस की ओर से कहा गया है कि अगर निर्धारित समय के बाद भी दुकानें खुली रहती है तो दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişdeneme bonusubaywin girişmatadorbet girişcasibomgrandpashabet giriş