सिलीगुड़ी, 1 जनवरी (नि.सं.)। आगामी 3 जनवरी को एनआरसी एवं सीएए के प्रतिवाद में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी में एक रैली में शामिल होंगी। इस रैली के मद्देनजर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर त्रिपुरारी अथर्व एवं एडीसीपी ट्रैफिक के साथ राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बैठक की। बैठक में ट्रैफिक व पार्किंग संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक के बाद मंत्री गौतम देव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रैली में आस-पास के जिलों से भी काफी संख्या में लोग शामिल होंगे। इसे लेकर आज शहर में ट्रैफिक व पार्किंग संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी। रैली से पहले मुख्यमंत्री मल्लागुड़ी में मंच पर अपना वक्तव्य रखेंगी। इसके बाद वहां से रैली शुरू होगी, जो बाघाजतिन पार्क तक जायेगी।