सिलीगुड़ी,5 नवंबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 3 नंबर बोरो के तत्वावधान में सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। सिलीगुड़ी में डेंगू को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। डेंगू के रोकथाम के लिये शहर को साफ रखने के लिए सफाई कर्मी लगातार काम कर रहे हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए आज 3 नंबर बोरा अंतर्गत सभी सफाई कर्मियों के लिये स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।इसके अलावा तराई ब्लड बैंक के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस दौरान बोरो चेयरमैन मिल्ली सिन्हा,23 नंबर वार्ड की पार्षद लक्ष्मी पाल व नगर नगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
