फूलबाड़ी,15 मई (नि.सं.)। फूलबाड़ी- 2 नंबर ग्राम पंचायत पश्चिम धनतला इलाके के निवासी जितेन छेत्री तीन साल से शारीरिक अस्वस्थता के कारण बिस्तर पर हैं। जितेन रूपये के अभाव के कारण इलाज कराने में असमर्थ हैं। दो बच्चों और बूढ़ी मां के साथ किसी तरह परिवार चल रहा है। ऐसे में उन्होंने मदद की गुहार लगाई है।
आपको बता दे कि जितेन घर में अकेले कमाने वाले हैं। घर में बूढ़ी मां, एक बेटा और एक बेटी है। जबकि चार साल पहले पत्नी की मौत हो गई है। इस बीच जितेन तीन साल से हाई शुगर के कारण बिस्तर पर हैं। रूपये के अभाव में इलाज नहीं हो पा रहा है।
दूसरी तरफ जितेन को चिकित्सक ने पौष्टिक खाना खाने की सलाह दी है। जितेन के पास दवा खरीदने के साथ-साथ भात खाने तक का रुपया नहीं है। वैसे में पौष्टिक खाना दूर की बात है। वह बिना इलाज के बिस्तर पर आंसू बहा रहे है। जितेन की बूढ़ी मां मीना छेत्री को 1,000 रुपये प्रति माह भत्ता मिलता है। उस रूपये से परिवार दिन में दो बार नमक-भात खाकर किसी तरह गुजारा कर रहा है। ऐसे में बीमार जितेन और उनकी मां ने लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।