जलपाईगुड़ी, 27 अगस्त (नि.सं.)। अक्सर देखा जाता है कि मां अपने बच्चे के तबियत खराब होने से बेचन हो उठती है। लेकिन इस बार दृश्य कुछ अगल देखने को मिला। बीमार मां के आसपास कोई न होने के कारण 3 वर्षीय बच्चे ने अपने कपड़े उतार कर मां के सिर पर पानी की पट्टी करने लगा।बताया गया है कि रेखा सरकार नामक एक महिला कल रात से अपने 3 साल के बेटे को लेकर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने के बाहर रात बिता रही है। कोरोना की वजह से रेखा ने अपनी नौकरानी का काम भी खो दिया है।
पति उसे छोड़कर कहीं चला गया है। इस स्थिति में रेखा अपने 3 साल के बच्चे को दो वक्त का खाना भी नहीं खिला पा रही है। इस परिस्थिति में रेखा अपने 3 वर्षीय बेटा को लेकर विभिन्न सरकारी प्रतिक्षालयों में रात बिता रही है।कल रेखा ने अपने बच्चे को लेकर जलपाईगुड़ी थाने में शरण ली।
वहीं, लंबे समय से ठीक से भोजन न मिलने के कारण रेखा देवी बीमार पड़ गईं।आज उसकी तबियत काफी खराब हो गयी। जिसके चलते वह जमीन पर बैठ गई। वहीं, अपनी मां को इस तरह जमीन पर बैठा देख मासूम बच्चे ने अपनी कपड़े उतार कर उसे पास के नल से भिगोकर अपनी मां को पानी की पट्टी देने लगा।इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया।
दूसरी ओर, संवादमाध्यम से जानकारी मिलने के बाद जलपाईगुड़ी नगर पालिका के प्रशासक बोर्ड के सदस्य सैकत चटर्जी थाने में पहुंचे। सैकत चटर्जी ने बीमार महिला से बातचीत की।इसके बाद उन्होंने महिला के लिए जलपाईगुड़ी नगरपालिका के भवन में रहने की व्यवस्था करायी। उन्होंने कहा कि महिला जब तक चाहे यहां रह सकती है। इसके साथ ही खाने की भी व्यवस्था की गयी।