सिलीगुड़ी,11 सितंबर (नि.सं.)। बैकंठपुर वन विभाग के शारूगरा रेंज के वनकर्मियों ने 40 लाख रुपये की बर्माटिक लकड़ी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम आफतार सिंह है।
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर वन कर्मियों ने शनिवार सुबह बैकुंठपुर वन विभाग के शारूगरा रेंज के रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में फूलबाड़ी बाईपास से सटे इलाके में छापेमारी किया गया। इस दौरान बांस से लदी एक लॉरी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बांस की आड़ में छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में बर्माटिक लकड़ी बरमाद हुआ।जिसके बाद लॉरी चालक आफतार सिंह को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार लकड़ी को म्यांमार से मणिपुर के रास्ते राजस्थान ले जाया जा रहा था। हालांकि, तस्करी से पहले लकड़ी को जब्त कर लिया गया। जब्त लकड़ी का बाजार मूल्य 40 लाख रुपये है। वन विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।