सिलीगुड़ी, 28 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के देवीडांगा इलाके के निवासी बाबलू साव के खिलाफ कई लोगों से रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगा है। आरोप है कि कई दिनों से झूठ बोल कर शहर के लोगों से उसने 40 लाख रुपये ऐठ लिए है। इतना ही नहीं बाबलू साव पर अंजन डे नामक एक व्यक्ति से स्कूटर चुराने का भी आरोप है।
मिली जानकारी के अनुसार गत 22 तारीख से बाबलू से संपर्क न होने के कारण जब उसकी खोज तलाशी ली गयी तो पता चला कि वो कही भाग गया है। आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकार सम्मलेन कर मानवाधिकार कार्यकर्ता मैनक चक्रवर्ती ने कहा कि इस मामले में 24 अक्टूबर को प्रधाननगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बावजूद पुलिस की तरफ से अब तक कोई मदद नहीं मिली है।
बताया गया है थाने में बाबलू के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज हैं, लेकिन फिर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके बाद अब पुलिस के खिलाफ असहयोग का आरोप लग रहा है। वहीं, दूसरी तरफ इस पुरे विषय को लेकर बाबलू साव से संपर्क करने की कोशिश की गयी। लेकिन उसका फोन बंद होने के चलते संपर्क नहीं हो सका है।