सिलीगुड़ी, 2 जनवरी (नि.सं.)। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने नगर निमग चुनाव के लिए उम्मीदवार बदलने की मांग में तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला सभानेत्री पापिया घोष के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
बताया गया है कि सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 40 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद सत्यजीत अधिकारी का नामांकन नहीं होने पर वार्डवासियों ने आक्रोश जताया। वार्ड के तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बागडोगरा में जिला सभानेत्री के घर पर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तृणमूल उम्मीदवार राजेश प्रसाद शाह बाहरी हैं। हम इस वार्ड में उम्मीदवार के रूप में सत्यजीत अधिकारी चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि उम्मीदवार नहीं बदलते हैं तो वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया जा सकता है।
इस संबंध में जिला सभानेत्री पापिया घोष ने कहा कि ममता बनर्जी ने खुद उम्मीदवार चुना है और सभी को ममता बनर्जी को उम्मीदवार मानकर मतदान करना चाहिए।