सिलीगुड़ी, 13 अप्रैल (नि.सं.)। पुरानी यादों को छोड़ गौरंगोपल्ली के रहने वाले दस परिवारों को नया ठिकाना मिल गया है। दरअसल कुछ दिनों पहले हाईकोर्ट की निर्देश के बाद गौरंगोपल्ली के रहने दस परिवारों को अवैध घरों को तोड़ दिया गया था। जिसके कारण दस परिवार बेघर हो गए थे। आशियाना छिन जाने के बाद वह लोग दर-दर भटक रहे थे।
इस बात की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव उन दस परिवारों से मिलकर बातचीत की और इस बात की जानकारी उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद दस परिवारों को जमीन का पट्टा मुहैया करवाया गया है। आज इन दसों परिवारों को सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने पट्टा सौंपा। इन सभी परिवारों को साहूडांगी पोस्ट ऑफिस अंतर्गत गोडामोड़ संलग्न इलाके में 3-3 कट्ठा जमीन दिया गया है।
