सिलीगुड़ी, 22 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 41 नंबर वार्ड स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद रोड के शास्त्री नगर इलाके के निवासियों ने “नो वाटर – नो रोड – नो ड्रेन – नो वोट” के पोस्टर लगाए है।
स्थानीय लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि माकपा के जमाने में बने रोड का एक बार भी मर्मरत नहीं हुआ है। अब तक वार्ड के विकास के लिए कोई नई काम नही किये गए है। पीने के पानी को लाने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।
वार्ड वासियों ने वार्ड के पूर्व पार्षद एवं तृणमूल नेता रवि राय के खिलाफ जातिवाद की राजनीतिक करने का आरोप भी लगाया। वहीं, समस्याओं का समाधान नहीं तक किसी भी राजनीतिक दल को वोट नहीं देने का सिद्धांत लिया है।