सिलीगुड़ी,17अगस्त (नि.सं.)। बागडोगरा पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के स्वागत करने पहुंचे 42 भाजपा नारायणी सेना को बागडोगरा हवाईअड्डे के सामने से गिरफ्तार किया है।
बताया गया है कि धूपगुड़ी,आमबाड़ी और फालाकाटा से 4 वाहनों से नारायणी सेना बागडोगरा आ रही थी। नारायणी सेना को कथित तौर पर कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में हवाईअड्डे के सामने गिरफ्तार किया गया। इस बीच नारायणी सेना की गिरफ्तारी को लेकर बागडोगरा थाने में विरोध प्रदर्शन किया गया।