सिलीगुड़ी, 8 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 43 नंबर वार्ड के प्रकाश नगर अंतर्गत पासवान बस्ती इलाके की रहने वाली एक नाबालिगा मंगलवार से लापता है। जिसके बाद परिवार की तरफ से आज भक्तिनगर थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है। लापता नाबालिगा की मां ने बताई कि उनकी बेटी हर दिन की तरह ही काम के लिए मंगलवार की सुबह 9 बजे घर से निकली थी। दो बजे तक वह घर आ जाती थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू किया गया।
24 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी उसकी बेटी का कोई खोज खबर नहीं मिला। समय बीतने के साथ - साथ उसे बेटी को लेकर उसकी चिंता बढ़ने लगी है। उन्होंने बताई कि पुलिस से उसकी बेटी को जल्द से जल्द खोजने की गुजारिस की गई है। वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय लोग भी नाबालिगा के गायब होने से चिंतित है।