सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में 45 नंबर वार्ड से वाम उम्मीदवार नुरूल इस्लाम ने कोरोना प्रोटोकॉल को मानते हुए आज डोर टू डोर चुनाव प्रचार किय। प्रचार के दौरान नुरूल इस्लाम ने वार्ड की जनता से अपने समर्थन में वोट देने की अपील किया। वहीं, वार्ड वार्ड के लोगों की समस्याएं व शिकायतें भी सुनी। उल्लेखनीय है कि 45 नंबर वार्ड से नरूल इस्लाम दूसरी बार निगम चुनाव लड़ रहे है।
इससे पहले वह वर्ष 2015 में भी इसी वार्ड से चुनाव लड़े और विजयी भी हुए है। नुरुल इस्लाम का राजनीतिक सफर 1994 से शुरू हुआ था। इसके बाद वह सिलीगुड़ी के कई वार्ड में खड़े हुए और विजयी भी हुए है। चुनाव प्रचार के दौरान नुरूल इस्लाम ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने वार्ड में सड़क, नाले ,बच्चों के खेलने के लिए पार्क का विकास जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये है।
वहीं, उन्होंने कहा कि पीडब्लूडी के जमीन पर रह रहे लोगों को पट्टा देने की मांग में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चिट्ठी भी लिख चुके। है लेकिन जिसका कोई जवाब नहीं मिला है। इसलिए इस बार जीतने के बाद वे इन सब मुद्दों को हल करेंगे। उन्होंने कहा की पिछले कुछ महीने से वार्ड की जनता को जो समस्या हो रही है वह वर्तमान की तृणमूल कांग्रेस का प्रशासनिक बोर्ड जिम्मेदार है। प्रशासनिक बोर्ड नागरिक परिसेवा देने में पूरी तरह विफल रही है।