सिलीगुड़ी, 2 फरवरी (नि.सं.)। नगर निगम चुनाव को लेकर आज 45 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार वेदब्रत दत्ता ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। जिनमें 16 पॉइंटों में विशेष जोड़ दिए गए है।वेदब्रत दत्ता ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि, वार्ड की जनता का उनका भरपूर समर्थन मिलता है। जिस वजह से सबसे पहले बाघाजोतिन कॉलोनी और दुर्गागुड़ी इलाके के लोगों की सुविधा के लिए दो काउसिंलर कार्यलय खोलेगे।
इसके साथ ही निशुल्क एंबुलेस परिसेवा, जिन लोगो को अभी तक पट्टा नही मिला है। उन लोगों को जल्द से जल्द जमीन का पट्टा प्रदान करेंगे।पूरे वार्ड में मैस्ट्रिक रास्ता, पेजजल की सुविधा, निकासी व्यवस्था को दुरुस्त, शिक्षा संस्थान का विकास, बच्चों के लिए पार्क, वार्ड के शिक्षित युवक-युवतियों के नौकरी के लिए परामर्श केन्द्र आदि शामिल है। इसके साथ ही लोगों के लिए दुवारे परिसेवा शुरू करेंगे, नवम और माध्यमिक के छात्र-छात्राओं को मुफ्त में किताब देने की व्यवस्था की जाएगी।
वार्ड में सीसीटीवी कैमड़ा लगाए जाएंगे। इसके अलावा समाज विरोधी क्रियाकलापों को बंद कराया जाएगा। वार्ड में स्वास्थ्य परिसेवा को मजबूत करेंगे। वहीं, उन्होंने कहा की काउसिंलर बनने के एक वर्ष के अंदर अपने घोषणा पत्र का 60 प्रतिशत और दो वर्ष के अंदर अपने घोषणा पत्र के समस्त वादे को पूरा करेंगे। वेदब्रत दत्ता ने अपने घोषणा पत्र में मूलतः वार्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ वार्ड की पूर्ण विकास का उल्लेख किया है।