सिलीगुड़ी, 18 फरवरी (नि.सं.)।आज से माध्यमिक परीक्षा शुरू हुआ। इसी के मद्देनजर 46 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस की ओर से श्री गुरू विद्यामंदिर हाईस्कूल में परीक्षा देने आये माध्यमिक परीक्षार्थियों को कलम व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से परीक्षार्थियों को शुभकामना दिये गये।
इस दौरान वार्ड तृणमूल कांग्रेस के नेता मोहम्मद जुहुर, समीर छेत्री, गोपाल दास, समीर आर्य, महिला नेत्री मल्लिका देवनाथ, युवा नेता प्रशांत घोष लिटन साहा समेत अन्य कार्यक्रर्ता उपस्थित थे।