सिलीगुड़ी, 28 जनवरी (नि.सं.)। 46 नंबर वार्ड अंतर्गत में श्री गुरु विद्या मंदिर बांग्ला स्कूल के मैदान में जिला छात्र युवा उत्सव शुरू हुआ। इस उत्सव का शुभारंभ तृणमूल नेताओं द्वारा दीप जलाकर किया गया।
इस कार्यक्रम में कुल 33 प्रकार के इवेंट आयोजित किए जाएंगे, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवा और छात्र को सम्मानित किया जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में 46 नंबर वार्ड के तृणमूल नेता एमडी जूहूर, संतोष साहा,संजय पाठक, महिला नेत्री मल्लिका देवनाथ, युवा नेता प्रशांत घोष सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।