सिलीगुड़ी, 30 जनवरी (नि.सं.)। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 46 नंबर वार्ड के भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार रंजीत विश्वास के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उनके साथ सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष भी मौजूद थे।
आज सांसद राजू बिष्ट ने उक्त वार्ड के विभिन्न इलाकों में जाकर रंजित विश्वास के समर्थन में प्रचार किया। सांसद ने नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर मुद्दों को हल करने का भी आश्वासन दिया।