46 नंबर वार्ड स्थित ढकनीकाटा डेकोरेटर गोदाम में लगी आग

सिलीगुड़ी,15 नवंबर (नि.सं.)।सिलीगुड़ी शहर में 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग जगह पर अग्निकांड की घटना घटी है। आगजनी की दो घटनाओं से शहर में हड़कंप मच गया है। बुधवार रात को जहां एसएफ रोड में भयावह अग्निकांड में तीन दुकान जलकर पूरी तरीके से राख हो गई थी। वहीं, गुरूवार रात को सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के चंपासारी के ढकनीकाटा इलाके में एक डेकोरेटर के गोदाम में अग्निकांड की घटना घटी है। इस घटना में डेकोरेटर का गोदाम पूरी तरह जलकर राख हो गया।


जानकारी मिली है कि गुरूवार रात को स्थानीय लोगों ने ढकनीकाटा स्थित डेकोरेटर के गोदाम के अंदर से काला धुआं निकलते देखते हैं। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते गोदाम के अंदर से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकलने लगी। इसके बाद आनन-फानन में इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई। वहीं, घटना की खबर मिलते ही वार्ड पार्षद दिलीप बर्मन भी घटनास्थल पर पहुंचे। खबर मिलने के बाद दमकल की दो इंजन घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक डेकोरेटर का गोदाम पूरी तरीके से जलकर राख हो गया। इस घटना में डेकोरेटर को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि,किसी भी तरह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। दमकल विभाग मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *