सिलीगुड़ी, 27 सितंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड युवा तृणमूल कांग्रेस की पहल पर वार्ड पार्षद की सहयोगिता से जरूरतमंद लोगों में खाद्य सामग्री और वस्त्र वितरण किया गया। आज वार्ड कार्यालय के समाने एक कार्यक्रम के तहत पार्षद दिलीप बर्मन की उपस्थिति में 61 जरूरतमंद वार्ड कर्मचारियों को खाद्य सामग्री और नये कपड़े सौंपे गए।
इस मौके पर वार्ड पार्षद दिलीप बर्मन ने कहा कि वार्ड को साफ रखने से लेकर छोटी-छोटी समस्यायों का समाधान नगर निगम के वार्ड कर्मचरी करते है। जिस वजह से पूजा के मद्देनजर आज 46 नंबर वार्ड युवा तृणमूल कांग्रेस की पहल पर 61 वार्ड कर्मचारी को खाद्य सामग्री और नये कपड़े दिए गए है।