सिलीगुड़ी, 27 नवंबर (नि.सं)। निवेश के नाम पर सिलीगुड़ी के एक व्यक्ति से 47 लाख रुपये की ठगी मामले में CID की टीम ने पंजाब से 5वें आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के निवासी राजेश जयसवाल ने 25 अप्रैल 2024 को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि निवेश के नाम पर उनसे 47 लाख रुपये की ठगी की गई। शिकायत के आधार पर जांच शुरू करते हुए पुलिस ने उस बैंक खाते की पहचान की जिसमें रकम ट्रांसफर हुई थी। उस खाते के मालिक परमजीत सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद में उसे अदालत से जमानत मिल गई। जिसके बाद साइबर क्राइम थाने की जांच से असंतुष्ट होकर शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जहां, कोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच का जिम्मा CID को सौंपा गया। CID ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गुजरात से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन तीनो से पूछताछ करने के बाद सीआईडी को 5वें आरोपी का पता चला। इसके बाद सीआईडी की टीम ने पंजाब से 5वें आरोपी कार्तिक धुड़िया को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। जहां पर अदालत ने आरोपी को 10 दिनों की सीआईडी रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया। सीआईडी सूत्रों के अनुसार कार्तिक इस धोखाधड़ी मामले का मास्टरमाइंड है। वो बैंक अकाउंट संभालता था। ठगी के रुपये को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट भेजता था। अदालत में पेश करने के बाद सीआईडी की टीम आरोपी को लेकर कोलकता रवाना हो गई है।
