खोरीबाड़ी, 30 सितंबर (नि.सं.)। एसएसबी की41वीं बटालियन रानीडांगा अंतर्गत कदोमनीजोत कैंप की स्पेशल पेट्रोलिंग टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर के साथ दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया। आरोपियों के नाम विश्वजीत मंडल और विश्वरूप वैध है। ये दोनों नदिया जिले के रहने वाले हैं।
एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर फांसीदेवा थाना अंतर्गत फौजीजोत बाजार के पास अभियान चलाकर 475 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। इसके साथ दो व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया।
एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त ब्राउन शुगर के साथ हिरासत में लिए दोनों व्यक्तियों को फांसीदेवा थाने को सौंप दिया गया । वहीं, पुलिस अग्रिम कार्यवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।