47 नंबर वार्ड के गेट बाजार इलाके में आगजनी की घटना में आठ दुकानें जलकर राख

सिलीगुड़ी,26 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 नंबर वार्ड के गेट बाजार संलग्न इलाके में आगजनी की घटना घटी। जिसमें 8 दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गई। जबकि कुछ व्यवसायी ने संदेह व्यक्त किया है कि आग लगी नही लगाई गई है।


मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक व्यक्ति ने 47 नंबर वार्ड के गेट बाजार स्थित एक दुकान से आग लगते देखा। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग ने आसपास के 8 दुकानों को अपने चपेट मेें ले लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश करने लगेे। बाद में आनन-फानन में घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। खबर मिलते ही दमकल के दो इंजन मौके पर पहुंचा।दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। बताया गया है कि इन 8 दुकानों में किराना की दुकानें, दशकर्म भंडार की दुकानें और फल की दुकानें शामिल हैं।

वहीं,पंकज कामती नामक एक स्थानीय ने संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि उन लोगोें के दुकानों में आग लगी नही बल्कि आग लगाई गई है। क्योंकि दो-तीन दिन पहले ही 47नंबर वार्ड में ही वाणी मंदिर स्कूल के पास तीन दुकान और एक गोडाउन आग में जलकर राख हो गई थी। इसके बाद ही आज तड़के गेट बाजार इलाके में आगजनी की घटना घटी है।


इसलिए कोई है जो रात के अंधेरे में दुकानों में आग लगा रहा है। इस घटना के विरोध में सभी दुकानदार थाने में इस घटना के विरूद्ध लिखित शिकायत दर्ज करेंगे। इसके अलावा महकमा शासक को भी इस आगजनी की घटना की जानकारी दी जायेगी। यह भी मांग की जाएगी कि जो व्यवसायियों को नुकसान हुआ उन व्यवसायियों को सरकारी मुआवजा दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişdeneme bonusubaywin girişmatadorbet girişcasibomgrandpashabet giriş