सिलीगुड़ी, 1 दिसंबर (नि.सं.)। राज्य सरकार की पहल पर आज से पूरे राज्य में ‘ ‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम किया जा रहा है। इस अभियान के तहत पिछले दस सालों में सरकार द्वारा शुरू की गई नीतियों-योजनाओं और विकास के कार्यों को राज्य के लोगों तक पहुंचाया जाएगा और उनकी शिकायतें सुनी जाएंगी।
प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगरसभा और नगर निगम में 31 जनवरी तक शिविर का आयोजन किया जायेगा। आज नगर निगम के 4 नंबर बोरो ऑफिस में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार उपस्थित थे। उन्हें उम्मीद है कि इस कार्यक्रम से आम आदमी को बहुत लाभ होगा।