सिलीगुड़ी,28 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग एवं लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी के तत्वावधान में एवं 4 नंबर बोरो कमिटी के संचालन में निःशुल्क स्वास्थ्य, नेत्र जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। आज 4 नंबर बोरो ऑफिस में उक्त श्विर का आयोजन किया गया। इसके अलावा शिविर में लोगों को बूस्टर डोज भी दिया गया।
इस शिविर के माध्यम से लगभग 400 नगर कर्मी और आम लोगों को बूस्टर डोज दिया गया। नगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान मेयर परिषद दुलाल दत्त, बोरो चेयरमैन जयंत राय, 27 नंबर वार्ड पार्षद प्रशांत चक्रवर्ती और लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी के अधिकारी उपस्थित थे।

