4 फरवरी से सिलीगुड़ी में पुष्प मेला

सिलीगुड़ी,6 जनवरी (नि.सं.)।आगामी 4 फरवरी से सिलीगुड़ी में 37वां पुष्प मेला शुरू हो रहा है।सिलीगुड़ी हर्टीकल्चरल सोसाइटी के तत्वावधान में उक्त पुष्प मेले का आयोजन किया जा रहा है।हालांकि, वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष कई चीजें में परिवर्तन किया गया।


इस साल भीड़ को कम करने के लिए टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं।अन्य वर्षों में टिकट की कीमत 10 रुपये होते थे, लेकिन इस वर्ष टिकट की कीमत 20 रुपये किये गये है। हर्टीकल्चरल सोसाइटी के सचिव प्रशांत सेन ने कहा कि इस साल स्टॉलों की संख्या नहीं बढ़ाई गई है। पिछले वर्ष के स्टाल ही इस वर्ष रहेेंगे।

हालांकि, हर साल की तरह इस बार भी सिलीगुड़ी के विभिन्न जगहों से पुष्प मेले के लिये फूल लाये जा रहे हैं।इस मेले में फूलों के अलावा फलों, सब्जियों और कैक्टस सहित कई अन्य चीजें भी होंगी।बताया गया है कि पिछले साल इस पुष्प मेले से साढ़े चार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।


दूसरी ओर, सिलीगुड़ी हर्टीकल्चरल सोसाइटी सोसाइटी के अध्यक्ष नांटू पाल ने कहा कि बहुत से लोगों ने लॉकडाउन में अपने घरों की छत पर बगीचा बनाये है। छत पर कई लोगों ने विभिन्न फूलों फलों और सब्जियों की खेती की है।उक्त छत उद्यानों की तस्वीरें इस बार फूल मेले में होंगी।

हर्टीकल्चरल सोसाइटी से संपर्क करने के बाद ही टीम उन लोगों के घर में पहुंचेगे।वे लोग छत के बगीचे की एक तस्वीर लाएंगे।यदि वह तस्वीर अच्छी होती है तो उसे पुष्प मेले में दिखाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *