सिलीगुड़ी, 11 जनवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रधान नगर थाना की सफेद पोशाक पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करीब 10 लाख रुपये के चोरी हुए 5 आईफोन के साथ 7 मोबाइल फोन बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने दो शातिर चोर को भी गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के नाम भक्तिनगर थाना अंतर्गत नेताजी नगर निवासी मोहम्मद राजू और साउथ आंबेडकर कॉलोनी निवासी राहुल कुमार ओझा बताया गया है। इस संबंध में प्रधान नगर थाना के आईसी वासुदेव सरकार ने बताया कि पिंटेल विलेज स्थित एक हॉस्टल से 5 आईफोन समेत दो नामी ब्रांड के एंड्रॉयड मोबाइल चोरी होने की घटना सामने आई थी। इस विषय में 30 मई 2025 को थाना में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद 28 जुलाई 2025 को मोबाइल फोन सहित कुछ कीमती सामान चोरी होने का एक और मामला दर्ज हुआ। इन दोनों मामले की जांच के दौरान 29 दिसंबर 2025 को मालदा जिले के चांचल इलाके में किराए के मकान से मोहम्मद राजू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार अपराध करने के बाद वह अपने परिवार के साथ मालदा में रह रहा था। पूछताछ के दौरान उसके एक अन्य सहयोगी राहुल कुमार ओझा का नाम सामने आया। जिसे 31 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया। इस बीच आरोपियों की निशानदेही पर चोरी हुए कुल 7 मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
