न्यूज डेस्क: भारतवासियों का 500 साल लंबा इंतजार आज खत्म हो गया। रामलला अब पूरी मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा किया है। प्रधानमंत्री अपने साथ भगवान राम के लिए चांदी का छत्र लेकर पहुंचे हैं। वहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हुआ। 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा हुई। अभिजीत मुहूर्त में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा हुई।
राम मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी थी। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूजा में शामिल हुए। पूरे विधि-विधान से पूजा की गई। प्रधानमंत्री ने पंचप्रदीप में विराजमान रामलला की आरती की। साथ ही हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई। पूरी अयोध्या राम भजन और शंख ध्वनि से गूंज उठी।वहीं, पूरा देश इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बना हैं।