कोरोना से निपटने के लिये पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 56 हजार पर कर गई है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या 56, 342 हो चुकी है। वहीं, अब तक 1886 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3390 मामले दर्ज किए गए हैं। 103 लोगों की मौत हुई है। अभी देश में एक्टिव केस की संख्या 37, 916 है।