सिलीगुड़ी,1 अक्टूबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी में प्रतिबंधित कफ सिरप के काले कारोबार चलाने के आरोप में इस बार पुलिस के हाथ बड़े और छोटे मिंया आए है। इस काले कारोबार का खुलासा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और प्रधान नगर थाना ने किया है।
बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना पर एसओजी ने प्रधान नगर थाना की पुलिस मदद से 46 नंबर वार्ड अंतर्गत चंपासारी इलाके से एक घर में अभियान चलाया। इस दौरान घर के अंदर 2275 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 5 लाख रुपये है।
जिसके बाद काले कारोबार चलाने के आरोप में पुलिस ने बड़े और छोटे मिंया यानी की दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार भाइयों के नाम बिक्रम झा और विनित झा है। दोनों 3 नंबर वार्ड के गुरूंग बस्ती इलाके के निवासी है। पुलिस ने दोनों भाइयों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश की है।