सिलीगुड़ी, 16 अगस्त (नि.सं.)। पूरे राज्य में के साथ-साथ सिलीगुड़ी में ‘खेला होबे दिवस’ मनाया जा रहा है। आज 5 नंबर वार्ड युवा तृणमूल कांग्रेस के तत्वावधान में शॉट पुट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज 5 नंबर वार्ड के गंगानगर में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा आयोजकों द्वारा इलाके के 3 प्राइमारी विद्यालयों में खेल सामग्री वितरित किया गया।
इस दौरान इलाके के पूर्व पार्षद दुर्गा सिंह, तृणमूल नेता अमर सिंह, संगठन के अध्यक्ष कमद पासवान, सह अध्यक्ष अभिषेक साहनी, महासचिव विकास दास, सचिव विजय साहनी, टाउन 1 नंबर अध्यक्ष गोपाल साहा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।