राजगंज, 28 जुलाई (नि.सं.)। राजगंज थाना पुलिस ने 600 बोतल देशी शराब के साथ एक युवक को आज गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम मृणाल राय है। वह राजगंज के मनुवागंज का रहने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार राजगंज के हाथिमोड़ इलाके में नाका चेकिंग के दौरान एक ऑटो से 25 कार्टन देशी शराब जब्त होने के बाद युवक को गिरफ्तार किया गया है।