सिलीगुड़ी,10 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप और एनजेपी पुलिस ने 62 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम जिनतुल्ला फिरदौस (53) है। वह मालदा के कालियाचक का रहने वाला है।
बताया गया है कि गुप्त सूत्रों के आधार पर एसओजी और एनजेपी पुलिस ने फूलबाड़ी इलाके में संयुक्त अभियान चलाया और एक व्यक्ति को हिरासत मेंं लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 305 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गयी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। वह शनिवार को ब्राउन शुगर बेचने के लिए मालदा से सिलीगुड़ी आया था। आज उसे जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिसपूरी घटना की जांच कर रही है।