जलपाईगुड़ी, 4 दिसंबर (नि.सं.)। छह दिसंबर से 33वां जलपाईगुड़ी जिला पुस्तक मेला शुरू होने जा रहा है। बताया गया है कि फणींद्रदेव विद्यालय के खेल के मैदान में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है।पुस्तक मेले को लेकर आज जिलाशासक कार्यालय में एक बैठक की गई है। बैठक के दौरान पुस्तक मेले की सब-कमिटियों के प्रतिनिधियों को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और उद्घाटन कार्यक्रमों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।
जलपाईगुड़ी जिला पुस्तक मेला कमिटी के कार्यवाहक अध्यक्ष खगेश्वर राय ने कहा कि पुस्तक मेले का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जायेगा। इस दौरान राजगंज के विधायक तथा कमिटी के कार्यवाहक अध्यक्ष खगेश्वर राय, अतिरिक्त जिलाशासक अश्विनी राय, जिला पुस्तकालय अधिकारी सैकत गोस्वामी, नगर प्रशासक बोर्ड के वाइस चेयरमैन सैकत चटर्जी, कमिटी के संयुक्त सचिव अंजन दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।