मंत्री अरूप विश्वास ने छह जिलों के बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, बिजली विभाग के कर्मचारियों की छुट्टी रद्द

सिलीगुड़ी,11 सितंबर (नि.सं.)। दुर्गा पूजा के दौरान छह जिले के बिजली कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है। आज सिलीगुड़ी में टूरिस्ट लॉज में दुर्गा पूजा को लेकर दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर दिनाजपुर और अलीपुरद्वार के छह जिलों के बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मंत्री अरूप विश्वास ने यह बात कही।


मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि इन छह जिलों में वर्ष 2011 से लेकर अब तक प्रति वर्ष करीब 350 पूजा पंडालों में बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2011 में 988 पूजा पंडाल थे। वहीं 2021 के बाद यह संख्या 4 हजार 454 पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी जोन में सप्तमी और अष्टमी को सबसे ज्यादा बिजली की खपत होती है। रिपोर्ट के अनुसार सप्तमी और अष्टमी को सिलीगुड़ी में 936 मेगावाट बिजली खर्च होती है। इसलिए इस बार बिजली विभाग ने अपनी तैयारी करके रखी है। इस बार बिजली विभाग 2000 मेगावाट बिजली रिजर्व में रखेगी।

उन्होंने कहा कि 25 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक पूजा पंडालों को बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा। इस बार पूजा के इस मौसम में बिजली विभाग के 7 हजार 790 कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।इसके अलावा बिजली विभाग का 350 मोबाइल वैन भी मौजूद रहेगा। दुर्गा पूजा में बिजली विभाग की 139 सब स्टेशन और 257 बिजली विभाग के मुख्य स्टेशन रहेंगे।


उन्होंने आगे कहा कि बिजली विभाग का टोल फ्री और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये है। कुछ भी असुविधा होने पर टोल फ्री नंबर 19121 और हेल्पलाइन नंबर 8900793503 और 8900793504 पर फोन कर अपनी शिकायत और समस्या बता सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *