सिलीगुड़ी,14 जनवरी (नि.सं)। बंगाल सफारी पार्क का आकर्षण का केंद्र रॉयल बंगाल टाइगर है। गत 12 अगस्त को बंगाल सफारी में शीला ने तीन बच्चों को जन्म दी थी। तीनों अब अब छह महीने का हो गया है। जिससे बंगाल सफारी पार्क में ख़ुशी का माहौल है। फिलहाल तीनों शावक सफारी पार्क के एंक्लोजर में ही है। बंगाल सफारी प्रबंधन ने अभी तीनों शावक को पर्यटकों के सामने नही लाया है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही बंगाल सफारी प्रबंधन शीला के तीनों शावक को एंक्लोजर से बाहर कर देंगे।
जिसके बाद पर्यटक शीला के तीनों शावक को देख पायेंगे। वहीं, तीनों शावक खेल कर समय व्यतीत कर रहे है। शीला ने वर्ष 2018 में भी तीन बच्चों को जन्म दी थी। जिसमें से सफेद रंग के बच्चे की मौत हो गई थी। पहले बार शीला के साथ स्नेहाशिस था। लेकिन इस बार शीला का साथी बिभान था। सिलीगुड़ी के सफारी पार्क के सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान ही शीला गर्ववती हुई थी।
जिसके बाद तीन शवकों को उन्होंने जन्म दिया।बंगाल सफारी में धीरे – धीरे बंगाल टाइगर की संख्या बढ़ रही है। बंगाल सफारी पार्क में वर्तमान में रॉयल बंगाल टाइगर की संख्या सात है।