6 मिनट की शाॅट फिल्म ‘द रिटर्न गिफ्ट’ को मिले 47 अवॉर्ड

सिलीगुड़ी, 26 जनवरी (नि.सं.)। 6 मिनट की शाॅट फिल्म ‘द रिटर्न गिफ्ट’ को 47 पुरस्कार मिले हैं।दीपिका विश्वास द्वारा निर्देशित सिलीगुड़ी के कलाकारों को लेकर बनी यह शाॅट फिल्म सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया था।इसके बाद शाॅट फिल्म को विभिन्न फेस्टिवलों में भेजा गया था।बाद में इस फिल्म को एक के बाद एक पुरस्कार मिलने लगे।


इस फिल्म को न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले है।इस फिल्म के माध्यम से वे लोग नेटदुनिया से बच्चों को निकाल कर किताबों में रुचि दिखाने का संदेश दिया है। 9 वर्षीय ऋषिता ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।इसके अलावा सुष्मिता प्रधान, सैकत मजीला समेत कई अन्य लोगों ने भी इस फिल्म में अन्य भूमिकाएं निभाई हैं। ये सभी सिलीगुड़ी के निवासी हैं।

निर्देशक दीपिका विश्वास ने कहा कि उत्तर बंगाल में अभी भी कई शाॅट फिल्में बन रही हैं और प्रतिभाशाली कलाकार हैं।हालांकि, अवसरों की कमी के कारण उनकी प्रतिभा को दब जाता है। ‘द रिटर्न गिफ्ट’ के बाद उनकी नई शॉर्ट फिल्म ‘सबक’ जल्द ही रिलीज होने वाली है।फिलहाल, ‘सबक’ को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार मिला है।


छोटी कलाकार ऋषिता ने कहा कि यह फिल्म अभिनय की दुनिया में उनका पहला काम है। फिल्म को बहुत ही मजाकिया तरीके से शूट किया गया है।वह सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार पाकर बहुत खुश हैं।वह आने वाले दिनों में और भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *