सिलीगुड़ी, 2 अक्टूबर (नि.सं.)। 6 अक्टूबर को बाघाजतिन एथलेटिक क्लब की ओर से 37वीं मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है। कोरोना महामारी के कारण 21 किमी के बजाय 10 किमी मिनी मैराथन का आयोजन किया जायेगा।
आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर बाघाजतिन एथलेटिक क्लब के सदस्यों ने इसकी जानकारी दी। मिनी मैराथन के को-ऑडिनेटर अखिल विश्वास ने बताया कि इस मैराथन में पुरुष और महिला दोनों हिस्सा ले रहे हैं। उक्त मिनी मैराथन सुबह 7 बजे शुरू होगी। यह मिनी मैराथन माटीगाड़ा के रॉयल अकादमी से शुरू होगी और दार्जिलिंग मोड़, सेवक मोड़ और पानीटंकी मोड़ होते हुए बाघाजतिन एथलेटिक क्लब परिसर में आकर संपन्न होगी।
मिनी मैराथन में भाग लेने वालों की स्वास्थ्य विधि नियमों के अनुसार कोरोना की जांच की जाएगी। इसके अलावा निजी अस्पताल के सहयोग से मिनी मैराथन में भाग लेने वालों की दौड़ने के लिये शारीरिक फिटनेस है या नहीं इसकी भी जांच की जाएगी।
इस मैराथन के लिए प्रतियोगी पांच अक्टूबर से निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। मैराथन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय टेबल टेनिस कोच अमित दाम उपस्थित रहेंगे।