सिलीगुड़ी, 26 जुलाई (नि.सं.)। 6 सूत्री मांगों के समर्थन में सिलीगुड़ी के 36 नंबर वार्ड नागरिक कमिटी ने मेयर को एक ज्ञापन सौंपा है। आज 36 नंबर वार्ड नागरिक कमिटी की ओर से वार्ड के लोगों की सुविधा के साथ ही वार्ड में सड़कों व जल निकासी नालों के सुधार व पेयजल समस्या के समाधान के लिए मेयर को ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान 36 नंबर वार्ड नागरिक कमिटी के सदस्यों ने वार्ड पार्षद रंजन शील शर्मा के नेतृत्व में एक रैली के माध्यम से नगर निगम के सामने पहुंचे। नगर निगम के सामने कुछ देर तक विरोध प्रदर्शन भी किया। मेयर से चर्चा के बाद पार्षद रंजन शील शर्मा सहित नागरिक कमिटी 36 नंबर वार्ड नागरिक कमिटी के सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।