सिलीगुड़ी, 27 जुलाई (नि.सं.)। डीआरआई और कस्टम पीएनआई यूनिट ने संयुक्त रूप से सिलीगुड़ी के बर्दमान रोड पर अभियान चलाकर 35 लाख 66 हजार रुपये की सोने के बिस्किट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम रोहित कुमार है। वह बिहार के समस्तीपुर का निवासी है। आरोपी के पास से छह पीस सोने का बिस्कुट बरामद किया गया है। जिसका वजन 700 ग्राम है।आज आरोपी रोहित कुमार को गैरकानूनी रूप से सोना तस्करी करने के आरोप में कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
इस संदर्भ में रतन बनिक ने बताया कि गुप्त सूत्रों के आधार पर डीआरआई और कस्टम की पीएनआई यूनिट ने मंगलवार को बर्दमान रोड पर कुचबिहार से सिलीगुड़ी आ रही एनबीएसटीसी बस में अभियान चलाकर एक युवक को हिरासत में लिया। जांच के दौरान युवक के पास से छह पीस सोने के बिस्कुट बरामद हुआ। जिसका कुल वजन करीब 700 ग्राम है। वहीं, बाजार मूल्य 35 लाख 66 हजार रुपए आंकी गई है। इसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, आगे की करवाई करते हुए आज युवक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। हालांकि सिलीगुड़ी अदालत में पेशी के बाद न्यायाधीश ने आरोपी युवक रोहित कुमार की जमानत याचिका मंजूर कर लिया।