सिलीगुड़ी,17 अक्टूबर (नि.सं.)।माटीगाड़ा पुलिस ने शनिवार रात को 70 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद इम्तजुल उर्फ नंदू बाओ है। वह माटीगाड़ा थाना अंतर्गत शुटकी हाटी इलाके का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर माटीगाड़ा थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने शनिवार रात को अभियान चलाया और उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोप के पास से 270 ग्राम ब्राउन शुगर और 1 लाख 70 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। बरामद ब्राउन शुगर का अनुमानित बाजार मूल्य 70 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।