70 वर्ष के उम्र में दर-दर भटक रही एक मां, कोई सुध लेने वाला नहीं

जलपाईगुड़ी, 10 जून (नि.सं.)। 70 वर्षीय अपनी मां को घर से बाहर निकालने का आरोप एक बेटे के खिलाफ उठा है। आरोप है कि बेटा अपनी मां को साथ में नहीं रखना चाहता। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को स्थानीय लोगों ने सारदापल्ली संलग्न तीस्ताचढ़ में एक वृद्धा को बैठे देखा। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।


पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर वृद्धा ने अपना नाम रूपा राय बताया। वहीं, बेटे का नाम सुनील राय है। वृद्धा जलपाईगुड़ी के सरकारपाड़ा की निवासी है। वह लोगों के घरों में काम कर के अपनी जीविका चलती थी, लेकिन बढ़ती उम्र के चलते अब वो काम करने में असमर्थ है। वृद्धा का एक बेटा भी है, लेकिन बेटा न ही अपनी मां को खाना देता और न ही उसे रहने के लिए घर। वृद्धा दिनभर जलपाईगुड़ी के सरदापल्ली संलग्न तीस्ताचढ़ में बैठ कर अपना दिन गुजारने लगी। लेकिन, उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं।

खबर मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस ने वृद्धा को घर पहुंचाया। दूसरी तरफ बेटे ने सफाई देते हुए कहा कि वो खुद ससुराल में रहता है। जिसके चलते वो अपनी मां को वहा नहीं रख सकता। इतना ही नहीं उसका खुद का घर भी नहीं है।


सुनील राय ने बताया कि शुरू से ही उसकी मां ने उससे को कोई संपर्क नहीं रखा। फिलहाल वो अपने ससुराल में रह रहा है और उसकी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं की वो अपनी मां की देखभाल कर पाए। फिलहाल, वृद्धा को नगरपालिका के नाइट शेल्टर में रहने की व्यवस्था की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *