सिलीगुड़ी, 14 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन की बागडोगरा थाना एवं बागडोगरा ट्रेफिक गार्ड की ओर से 75वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शनिवार सुबह से ही बागडोगरा ट्रेफिक गार्ड की तरफ से पानीघाटा मोड़ इलाके में ट्रैफिक चेकिंग अभियान शुरू की गई। वहीं, बागडोगरा थाना पुलिस की ओर से बिहार मोड़ इलाके में नाका चेकिंग की जा रही है।
नाका चेकिंग के दौरान प्रत्येक गाड़ियों की गहन चेकिंग की जा रही है। वही, रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड, पर्यटक स्थल,शॉपिंग मॉल, मल्टीकंपलेक्स, प्रशासनिक दफ्तर से लेकर मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस की कड़ी नजर है।
शहर के सभी संवेदनशील इलाकों पर मेटल डिटेक्टर एवं डॉग स्क्वाट की सहायता से चौकसी बरती जा रही है। 75 वें स्वतंत्रता दिवस में कोई विघ्न न पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।