सिलीगुड़ी, 30 जुलाई (नि.सं.)। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के अवसर पर देश भर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है। इसके तहत 7 अगस्त को रन फॉर भारत का आयोजन किया जा रहा है। आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में रन फॉर भारत कमिटी के सदस्य ने एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी। बताया गया है कि इस रन फॉर भारत में रोड रेस और ड्रीम रन नामक दो दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 12 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष और महिला प्रतियोगी रोड रेस में भाग ले सकते हैं। यह दौड़ शालूगाड़ा जयदीप बिल्डिंग से शुरू होकर पानीटंकी मोड़, विनस मोड़ होते हुए हिंदी हाई में जाकर संपन्न होगी। ड्रीम रन समाज के सभी लोग हिस्सा ले सकते है।
ड्रीम रन हिंदी हाई स्कूल से शुरू होते हुए एसएफ रोड परिक्रमा कर पुनः हिंदी हाई स्कूल पर समाप्त होगा। इस प्रतियोगिता में प्रतियोगी फ्री में फॉर्म फिलाप कर सकते है। दौड़ अंत में दस विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि योगेश्वर दत्त ओलंपिक कांस्य पदक विजेता उपस्थित रहेंगे।
रन फॉर भारत कमिटी के सदस्य भुलु दत्त ने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए हमने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता में पहाड़ से लेकर समतल के लोग भाग ले सकते है।