7 वर्षों से जर्जर सड़क पर चलने को मजबूर भानू नगर के लोग, मरम्मत की मांग में सड़क बंद कर किया प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 27 मार्च (नि.सं.)। 43 नंबर वार्ड अंतर्गत भानू नगर की सड़क पिछले 7 सालों से जर्जर अवस्था में पड़ी हुई हैं। जर्जर सड़क के कारण स्थानीय लोगों के साथ आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार जर्जर सड़क की मरम्मत करने के लिए प्रशासन के पास आवेदन किया गया है, लेकिन लोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिला है। काम के नाम पर कुछ नहीं हुआ है।


सड़कों पर इतने गड्ढे हो गये कि खतरे में लोगो को आवाजाही करनी पर रही है। बारिश के दिनों में समस्या और विकट हो जाती है। जर्जर सड़कों के कारण यहां छोटे-बड़े हादसे भी हो रहे हैं। जिसके बाद आज आज 43 नंबर वार्ड अंतर्गत भानू नगर इलाके के स्थानीय लोगो का सब्र का बांध टूट गया। इसके बाद लोगों ने आज भानू नगर के सड़क को बंद कर विरोध प्रदर्शन के माध्यम से क्षोभ प्रकट किया। इस दौरान लोगों ने बांस और पत्थर रखकर सड़क को जाम कर दिया। जिससे स्कूल बस व आवाजाही करने वालों भी समस्या में पड़ गये।

स्थानीय लोगों ने कहा कि इस सड़क का कोई अभिभावक नहीं है। इसलिए इसकी मरम्मत नहीं की जा रही है। यह सड़क पिछले 7 साल से जर्जर हालत में पड़ी है। दिन ब दिन यह सड़क और जर्जर होती जा रही है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। चुनाव के समय तीन महीने में सड़क की मरम्मत करने की बात कही गई थी। लेकिन एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है,लेकिन यह सड़क उसी हालत में पड़ी है।इसलिए वे लोग आज बाध्य होकर सड़क को बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। प्रशासन पहले सड़की मरम्मत की तारीख तय करें, फिर वे लोग अपना प्रदर्शन हटाएगे।


बताया जा रहा है कि उत्तरबंग विकास विभाग सड़क की मरम्मत का काम शुरू करेंगी। कुछ दिन पहले मेयर गौतम देव ने सड़क निर्माण के लिए उत्तरबंग विकास मंत्री से बात की थी। जल्द ही उक्त सड़क का काम शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *