सिलीगुड़ी, 4 मार्च (नि.सं.)। महिला दिवस के पहले मंथन संस्था समाज की प्रमुख महिलाओं बीरांगना सम्मान से सम्मानित करने जा रहा है।हिंदी बालिका विद्यापीठ विद्यालय में 7 मार्च को एक संबर्द्धना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन में संगठन की ओर से बबीता अग्रवाल ने कहा कि उनका संस्था समाज और महिलाओं के हित में काम कर रहा है।इसलिए वे लोग कोरोना अवधि के दौरान जिन महिलाओं ने लोगों की मदद की है। उन महिलाओं को बीरांगना सम्मान से नवाजा जायेगा।